नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पहला वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले मिचेल मार्श ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ज्यादा अच्छा नहीं खेलें। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फैंस को अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मिचेल मार्श ने भारतीय जोड़ी की जमकर तारीफ की। नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह मिचेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई है। मिचेल मार्श ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे अपने पूरे करियर में उनके (कोहली और रोहित) खिलाफ खेलने का सौभाग्य मिला है। वे निश्चित रूप से खेल के दिग्गज हैं। खासकर विराट, वह इस व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के सबसे महान 'चेजर' (लक्ष्य का पीछा करने वाले) हैं। आप ...