नई दिल्ली, जून 4 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। खराब फॉर्म के कारण जैक फ्रेजर मैकगर्क को ड्रॉप किया गया है, जबकि दो नए खिलाड़ियों की एंट्री टी20 टीम में हो गई है। मिचेल मार्श टीम के कप्तान हैं, जो पिछले काफी समय से टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अगले महीने से शुरू हो रही इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मिचेल ओवेन और मैच कुहनेमन को टीम में मौका मिला है। वे पहली बार टी20 टीम में खेलते नजर आएंगे। दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट और लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैकगर्क की बात करें तो उनको आठ टी20 मैचों में से मौका मिला, जिनकी सात पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बना सके, जबकि 6 पारियों में 20 का आंकड़ा भी पार...