नई दिल्ली, जुलाई 30 -- साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीमों का ऐलान हो गया है। कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम में एंट्री हो गई है, जिनमें तूफानी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और पेसर जोश हेजलवुड का नाम शामिल है। वहीं, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस बिजी शेड्यूल को देखते हुए इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा वनडे टीम में एक नए खिलाड़ी की भी एंट्री हो गई है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। 14-14 सदस्यीय टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी है। 10 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी, जबकि 24 अगस्त को आखिरी वनडे के साथ इस सीमित ओवरों की सीरीज का समापन होगा। वेस्टइंडीज का पांच मैचों की टी20 सीरीज में सफाया करके लौटी ऑस्ट्रेलिया की ...