नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया है कि गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में उनकी टीम को मिली शर्मनाक हार के पीछे की असली वजह क्या है। कप्तान मार्श ने माना है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं थी। हालांकि, इस स्कोर को हासिल किया जा सकता था, लेकिन उनकी टीम के लिए साझेदारियां किसी ने नहीं कीं। यही वजह रही कि टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इस सीरीज को नहीं जीत पाएगी, क्योंकि सीरीज में अब टीम इंडिया 2-1 से आगे है। चार मैच खेले जा चुके हैं। एक मैच बाकी है। उस मैच को अगर भारत जीतता है तो सीरीज भी जीत जाएगा और हार गया तो सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी, क्योंकि एक मैच बारिश में धुल गया था। मिचेल मार्श ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मैदान पर उतरते समय मुझे लगा कि उस विकेट पर 167 रन का...