नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। 14 सदस्यीय टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी शामिल किया है। इस तरह अब स्टोइनिस भी भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 की रेस में शामिल हो गए हैं। मार्कस स्टोइनिस ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वे टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं। सिलेक्टर्स ने बोल्ड फैसला लेते हुए उनको फिर से टी20 टीम में शामिल किया है। मार्कस स्टोइनिस ही नहीं, बल्कि टीम में मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और जैवियर बार्टलेट को भी जगह मिली है। इन खिलाड़ियों का केस भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पुख्ता लग रहा है। 36 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस के पास सेंट्रल या स्टेट कॉन्ट्रैक्ट...