गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन के सेकेंड सेक्रेटरी माइकल रीज एवं पॉलिटिकल लीड वंदना सेठ ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों, उच्च शिक्षा, शैक्षणिक आदान-प्रदान पर चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में सहयोग की संभावनाओं के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर पर विस्तार से वार्ता हुई। चर्चा के दौरान विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने की रणनीतियों और प्रयासों पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श किया। बताया कि विवि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को पीएचडी के लिए आमंत्रित कर रहा है। इसका असर यह है कि 35 विदेशी छात्र पीएचडी में इस सत्र में प्रवेश ले चुके हैं। इस बीच यह भी सहमति ...