नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित एक कंपनी के निदेशक ने ऑस्ट्रेलिया कंपनी के सीईओ समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के निदेशक कमल देव राणा का आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के सीईओ जैक्सन सोब्ब, विष्णु रामास्वामी, दिनेश बाबू चंद्र मोहन तथा डीन लेट्फस ने धोखाधड़ी की है। आरोप है कि इन लोगों ने उनकी कंपनी से सामान मंगवाया तथा पूरा भुगतान नहीं किया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने चार करोड़ 74 लाख रुपए हड़प लिया तथा करोड़ों रुपए का सामान और मशीनरी का इनकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...