नई दिल्ली, अगस्त 17 -- ऑस्ट्रेलिया ए की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। इस दौरान टीम इंडिया ए के खिलाफ 16 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एक अनौपचारिक टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे मैचों में हिस्सा ले सकते हैं, उसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रवाना होंगे। यहां हम आपको अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए संभावित इंडिया ए टीम के बारे में बताने जा रहे हैं। अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर जा चुके हैं लेकिन मौका नहीं मिला है। ऋतुराज 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर गए ...