नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम एक और एशेज सीरीज जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है। इंग्लैंड का 'बैजबॉल शो' ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर फ्लॉप हो गया है। तीन मैचों के बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लेगी। एक भी मुकाबले में ऐसा नहीं लगा कि इंग्लैंड की टीम उस मैच को जीत जाएगी। एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज करने से 4 विकेट दूर है। इसी के साथ एशेज सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाएगी। एशेज की 35वीं ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा होगा। एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के बेहद नजदीक है। आखिरी दिन के पहले सेशन में ही मुकाबले का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है, क्योंकि इंग्लैंड के चार विकेट बाकी हैं, जिनमें कोई भी प्रोपर बैटर नजर नहीं आ...