वॉशिंगटन, अक्टूबर 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री संग द्विपक्षीय समझौते पर दस्तखत करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर रहे थे। उन्होंने अभी बोलना ही शुरू किया था कि अचानक वह याए, ओए, ओए करने लगे। दरअसल, वह इन शब्दों के जरिए एक कैमरामैन का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाह रहे थे, जो वाइट हाउस के कैबिनेट रूम में लगे 400 साल पुराने शीशे से टकराने जा रहा था। जब कैमरामैन गलती से उस शीशे से टकरा गया तो ट्रंप ने बीच में ही अपनी बात रोककर उस कैमरामैन को फटकार लगाना शुरू कर दिया। इससे वाइट हाउस का एक बेहद अहम प्रेस इवेंट उस समय कुछ देर के लिए शोर-शराबे और मजाक में तब्दील हो गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज उनके बगल में ही बैठे थे, जिनके साथ ट्रंप ने 8.5 अरब डॉलर के नए महत्वपूर्ण ख...