मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी अभियान हड्डी एवं जोड़ सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर कई बुजुर्ग गणमान्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ऑस्टियोपोरोसिस एक साइलेंट किलर है। वरिष्ठ नागरिकों को हर तरह के चोट से बचना चाहिए। हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए उचित खान-पान, नियमित एक्सरसाइज और वॉकिंग करना चाहिए। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख-शांति भवन के सभागार में मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के द्वारा आयोजित समारोह का उद्घाटन डा. उपेन्द्र प्रसाद के अलावा मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बिहार-झारखंड मंडल की प्रभारी राजयोगिनी बीके रानी दीदी, मुज...