संवाददाता, अगस्त 13 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के महावत इरशाद अली की हाथियों से दोस्ती चर्चा में रहती है। इरशाद उन बच्चा हाथियों को भी पाल चुके हैं, जिनको बड़े हाथी छोड़ जाते हैं। इरशाद को देखकर ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के नायक की याद आती है। फ़िल्म के नायक ने अपनी पत्नी के साथ अनाथ हाथी का पालन-पोषण किया था। इरशाद अली इंसान और हाथियों की मोहब्बत की दास्तान लिख रहे हैं। इरशाद के लिए हाथी ही परिवार हैं। वह बेसहारा हाथियों के बच्चों को ऐसे पालते हैं, जैसे कोई अपने बच्चों को दुलार रहा हो। उनके प्यार-दुलार से परिवार से बिछड़े हाथी भी दुधवा की आबोहवा में ढल गए हैं। महावत इरशाद की हाथियों से मोहब्बत की कहानी दुधवा से निकलकर केंद्रीय वन मंत्रालय तक पहुंच चुकी है। हाथी दिवस पर तमिलनाडु में उनको गज गौरव सम्मान से भी नवाजा ...