हिन्दुस्तान टीम, अक्टूबर 5 -- यूपी के बस्ती के दो मजदूर दोस्तों की करुण कहानी की दस्तक ऑस्कर तक पहुंच गई है। कोरोना काल की व्यथा कथा पर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर-2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की ओर से एंट्री मिली है। अभिनेता ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कहानी के किरदारों को जीवंत किया है। कांस फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म को सराहना मिली है। वहां दर्शकों को यह इतनी पसंद आई कि सभी ने खड़े होकर नौ मिनट तक तालियां बजाईं। यह कहानी दो मजबूर दोस्तों और उनके संघर्ष की है। लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव के मोहम्मद सैय्यूब और अमृत प्रसाद सूरत में एक टेक्सटाइल कंपनी में मजदूरी करते थे। वर्ष 2020 में कोरोना ने कहर ढाया तो दोनों पैदल ही घर लौ...