शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- शाहजहांपुर। ऑल सेंट्स स्कूल में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ हरीयाली तीज मनाई गई। स्कूल परिसर को पारंपरिक झूलों, रंगोली और तीज गीतों से सजाया गया। गिद्दा और लोकनृत्य कार्यक्रम का आकर्षण रहे। बच्चों ने मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। मेहंदी में कनक और पीहू, रंगोली में शिवन्या, अरिका और एमन विजेता रहीं। बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में शुभ्रा, तनुशा, अनिका, भव्या, वृद्धि, शिवन्या और वाणी को खिताब मिला। तीज क्वीन का ताज अमायारा को मिला। डायरेक्टर सचिन बाथम, प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी व अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...