रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। कांटाटोली स्थित सीएनआई कब्रिस्तान परिसर में मौजूद ऑल सेंट्स सेमेटरी चैपल में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा क्रिसमस पर आधारित गीत, संगीत और नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन सुमनदीन कच्छप ने किया। रेव्ह एस. डेविड, पैरिश प्रिस्ट रेव्ह जोलजस कुजूर व रेव्ह अनिल डाहंगा ने क्रिसमस आधारित संदेश दिया। मौके पर कमलकांत कच्छप, डेविड डीन, राजकुमार नागवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...