शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- ऑल सेंट्स स्कूल में क्रिसमस पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरोल, नृत्य और लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी ने विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए करुणा और मानवता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। डायरेक्टर सचिन बाथम ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण शुभा, आंशिका, रूबी, अल्फिया, फरीन, दीपिका, प्रियंका, मेघा, सृष्टि, श्रृष्टि, इरम, समन, अजीम, अश्वनि और शरद का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...