नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल में पांच दिवसीय कॉस्मिक कार्निवल विज्ञान, सृजनशीलता और अनुभवात्मक शिक्षा का आयोजन किया गया। अंतर विद्यालयी आयोजन में देश-विदेश के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाजा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान और अनुसंधान के प्रति प्रेरित किया। रॉकेट डिजाइन, टेलिस्कोप प्रशिक्षण, रॉकेट लॉन्च, वर्चुअल वेलोसिटी और रोबो-कबड्डी जैसी गतिविधियों ने विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा से जोड़ा। शाम को एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से हुए स्टारगेजिंग सत्र में तारों और ग्रहों की दुनिया से परिचित कराया। विद्यार्थियों ने एरीज वेधशाला का भ्रमण कर संपूर्णानंद टेलिस्कोप और राडार तकनीक की जानकारी ली। ...