नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में कक्षा एक से 5वीं तक के विद्यार्थियों ने क्रिसमस समारोह में नाट्य एवं शैडो ड्रामा के माध्यम से प्रेम, क्षमा और मानवता का संदेश मंच पर जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मरियम और जोसेफ की यात्रा से लेकर प्रभु यीशु के जन्म तक की कथा को दर्शाते हुए हुई। नन्हे कलाकारों की अभिव्यक्ति और मधुर कैरोल्स ने दर्शकों का मन मोह लिया। शैडो ड्रामा में प्रकाश और छाया के माध्यम से यीशु की ओर से किए गए चमत्कारों और मानवता के संदेश को प्रभावपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य अंजिना रिचर्ड्स ने बच्चों की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रस्तुतियां सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देती हैं। कार्यक्रम का समापन क्रिसमस के शांति और सद्भावना संदेश के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...