नैनीताल, नवम्बर 1 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में शनिवार को संस्थान की 156वीं वर्षगांठ पर में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजिना रिचर्ड्स ने किया। इसके बाद सभी सदनों की छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि, उत्तराखंड ओलंपिक फेडरेशन के अध्यक्ष एवं तीन बार के नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियन महेश सिंह नेगी को सलामी दी। मार्च पास्ट के बाद मैदान में स्प्रिंट, रिले, हर्डल्स, रस्सीकूद, मेडले और ऑब्स्टेकल रेस जैसी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इस दौरान वर्षभर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। डी वर्ग में कैरा रावत, सी वर्ग में देविशी पलाधी, बी वर्ग में इप्सा जायसवाल और ए वर्ग में शगुन बोरा को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। रुद्राक्षी बिष्ट और विशुषी पलाधी को...