नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में सोमवार को वार्षिक खेल दिवस का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें खेल, संस्कृति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी आईएएस विनीत तोमर और विशिष्ट अतिथि डॉ. अविनाश चंद (डायसेसेन सेक्रेटरी, आगरा डायोसिस सीएनआई) ने छात्राओं की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत ओलंपिक मशाल के साथ हुई, जिसे कॉलेज की खेल कप्तान इकनूर कौर विर्क और उपकप्तान गुरदृष्टि कौर स्टेडियम में लाए और प्रधानाचार्या अंजना रिचर्ड्स ने प्रज्वलित किया। इसके बाद हेड गर्ल, डिप्टी हेड गर्ल, प्रीफेक्ट्स और चारों सदनों की कप्तानों के नेतृत्व में मार्च पास्ट हुआ। इस अवसर पर स्वागत ड्रिल, एरोबिक्स, फैन डांस, ट्रस्ट एंड हार्मनी पर समूह नृत्य और मेपोल डांस जैसी ...