हल्द्वानी, जून 14 -- नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में शनिवार को एक समारोह में नवनिर्मित प्री-प्राइमरी ब्लॉक का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की नई प्राचार्य अंजिना रिचर्ड्स को औपचारिक रूप से पदस्थापित किया गया। समारोह का नेतृत्व चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, आगरा डायोसिस के प्रमुख व विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार नायक ने किया। उनके साथ डॉ. अविनाश चंद, अशीष हाबिल, रेवरेंड हेरॉल्ड, रेवरेंड नायक और रेवरेंड मुनव्वर सहित अन्य चर्च प्रतिनिधियों ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। समारोह की शुरुआत बाइबिल पाठ और भक्ति गीतों से हुई। प्रार्थनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय परिवार ने रिचर्ड्स का स्वागत करते हुए उनके सफल नेतृत्व की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...