नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज में 12 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को शुभारंभ किया गया। शिविर में कक्षा 1 से 12वीं तक की छात्राएं भाग ले रही हैं और आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं। शिविर का संचालन स्ट्राइक डिफेंड कंपनी की ओर से किया जा रहा है। कंपनी के डायरेक्टर एवं फाउंडर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय पनवर, फाउंडर अनुज पनवर, मास्टर ट्रेनर गौरव जैन और प्रशिक्षकों की टीम मौजूद रही। छात्राओं को पंच, किक, अटैक, डिफेंस, सिंगल व डबल हैंड ग्रैब, फ्रंट व बैक चोक, माउंटेड चोक, हेयर पुल जैसी स्थितियों से निपटने की तकनीकें सिखाई जाएंगी। साथ ही लाठी, डंडा और चाकू जैसे हथियारों के हमलों से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे। मानसिक संतुलन बनाए रखने, घबराहट से बचने और सही रणनीति अपनाकर स्वयं की सुरक्षा करने के गुर भी स...