नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल की छात्राओं ने गुरुवार को एएफएस एवं राउंड स्क्वेयर के तत्वावधान में सरकारी प्राथमिक विद्यालय, मल्लीताल का दौरा किया। छात्राओं ने विद्यालय के बच्चों को खिलौने, टक पैक और स्टेशनरी सामग्री वितरित की। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने बच्चों के साथ मिड-डे मील भी साझा किया। बच्चों से बातचीत कर उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया तथा उनके साथ मनोरंजक खेल भी खेले। प्रधानाचार्य अंजिना रिचर्ड्स ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाए। यहां सुनीता चौहान, ज्योतिका गिल, संगीता बिष्ट, मुनव्वर, प्रावि मल्लीताल की शिक्षिका लीला जोशी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...