नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान में बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। स्व. कैलाश सिंह बिष्ट की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल ने डेविटो कॉलेज भवाली को 10- 0 से हराया। दूसरे मुकाबले में मोहनलाल शाह बालिका स्कूल ने आचार्य नरेंद्र देव स्कूल को 3-0 से हराया। रेफरी बृजेश बिष्ट रहे। यहां पवन खनायत, शैलेंद्र बर्गली, आलोक साह, गोविंद बोरा, खीमराज देउपा, भगवत रावत, तस्सू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...