आगरा, अप्रैल 20 -- भारतीय बाल विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल शमसाबाद रोड के प्रांगण में अंतर विद्यालयी खो-खो त्रिकोणीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें भारतीय बाल विद्या मंदिर विद्यालय, ऑल सेंटस स्कूल एवं इंडियन इरा स्कूल की टीमों ने भाग लिया। पहले मैच में ऑल सेंटस स्कूल ने इंडियन इरा स्कूल को हराकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में बीबीवीएम स्कूल ने इंडियन इरा स्कूल को 15 अंक से हराकर जीत दर्ज की। फाइनल मैच ऑल सेंटस स्कूल ने नजदीकी मुकाबले में बीबीवीएम स्कूल को एक अंक से हराकर विजेता बना। तृतीय स्थान पर इंडियन इरा स्कूल रहा। प्रधानाचार्य जनक नंदिनी ने विजेता, उपविजेता टीमों को मेडल व ट्राफी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...