रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. केके अग्रवाल ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई कमियां सामने आईं, जिस पर सीएमओ ने संबंधित स्टाफ को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय पीएनसी वार्ड सहित अन्य कक्षों में लगे ऑल वेदर एसी में हीटर की व्यवस्था नहीं पाई गई। इस पर सीएमओ ने ठंड के मौसम को देखते हुए शीघ्र हीटर लगाने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा कई बेडों पर चादरें बिछी नहीं मिलीं। इस पर संबंधित कर्मचारियों को तत्काल चादरें और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए। सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वार्डों, गलियारों और शौचालयों की नियमित व समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने...