शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। संगठित अपराधों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने एक सक्रिय गैंग के सात सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मोबाइल कंपनी के टावरों से एसएफपी उपकरण चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में ध्रुव द्विवेदी पुत्र त्रिभुवन प्रसाद (प्रयागराज), राजेश कुमार पाल पुत्र रमेश पाल (कासगंज), प्रीत कुमार सिंह उर्फ पीके पुत्र अजयपाल सिंह, सर्वेश पुत्र बाबूलाल, कुलदीप उर्फ वीरू पुत्र शिवमोहन सिंह (तीनों सीतापुर), ब्रजनंदन कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र आत्माराम (वाराणसी), अनिल कुमार यादव पुत्र विश्राम सिंह (औरैया) ...