धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद। ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन- द ग्लोबल (अन्ना-टीजी) की ओर से सोमवार को धनबाद में प्री- न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन बारामुड़ी में किया जाएगा। इस अवसर पर डिनोबिली स्कूल्स के चयनित पूर्व छात्र (एल्युमिनाई) एवं सेवानिवृत्त व पूर्व शिक्षक शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अन्ना-टीजी के संस्थापक सदस्य सह डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के पूर्व छात्र (आईसीएसई 1998) मयंक सिंह के नेतृत्व में होगा। मुख्य प्रायोजक डिनोबिली स्कूल सिजुआ के पूर्व छात्र निलेश सिंह (आईसीएसई 1991) हैं। सिंगापुर में कार्यरत निलेश धनबाद आकर अपने सहपाठियों से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम में शाम 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...