जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- जमशेदपुर। ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक जुबली पार्क के सामने चाय दुकान पर आयोजित की गई। बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों ने साउंड और लाइट सेवा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साह ने की। उन्होंने जानकारी दी कि बीते कई दिनों से बैठकें नहीं हो पाई हैं, इसलिए एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इस विशेष बैठक में जमशेदपुर के मानगो, कदमा, सोनारी, डिमना, आदित्यपुर, बारीडीह, जुगसलाई, बागबेड़ा, कीताडीह, स्टेशन, एग्रीको, सिदगोड़ा, बिस्टुपुर, भालूबासा, सीतारामडेरा, मनीफीट, आजाद बस्ती, साकची, टुइलाडुंगरी, बर्मामाइंस, लक्ष्मीनगर, टेल्को, बागुन हातु, गोलमुरी, बिरसा नगर, भुइयांडीह, परसूडीह, करनडीह समेत कई इलाकों के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। विशेष रूप से यह स...