सिमडेगा, जुलाई 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामपानी पल्ली से कुसुमबेड़ा पल्ली के बीच शनिवार को क्रुस यात्रा का आयोजन किया गया है। ऑल चर्चेस क्रिश्चियन कमेटी के पदधारी एवं सदस्यगण भी शामिल होंगे। शुक्रवार को जामपानी पल्ली पुरोहित सह सलगापोस भिखारिएट के डीन फादर गब्रियल डुंगडुंग से औपचारिक मुलाकात की। साथ ही इस क्रूस यात्रा में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इस पर चर्चा की गई। ऑल चर्चेस क्रिश्चियन कमेटी ने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस क्रुस यात्रा में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने की बात कही। बताया गया कि गड़गड़झरिया पुल से लेकर बोलबा मोड़ तक पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर कमेटी के संरक्षक सह प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अध्यक्ष मेनोन लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, पौल मुण्डु, विनय डुंगडुंग, रतन डुंगडुंग, ब्रि...