पटना, जून 2 -- आईआईटी का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। इसके बाद छात्रों और उसके अभिभावकों की सबसे बड़ी उत्सुकता रहती है। किस रैंक पर कौन आईआईटी मिलेगा। इसके अलावा किस ब्रांच में दाखिला होगा। विद्यार्थियों और अभिभावकों में सबसे बड़ी उत्सुकता कॉलेज और ब्रांच के चयन का है। हर विद्यार्थी अच्छी आईआईटी के साथ मनपसंद ब्रांच चाहता है। ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर-100 है, उन्हें टॉप आईआईटी मुंबई, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कम्प्यूटर साइंस मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों की पहला च्वॉइस देखें तो आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच रहती है, जो कि टॉप-61 पर बंद हो जाती है। इसके बाद दूसरी प्राथमिकता दिल्ली सीएस को छात्र देते हैं। तीसरी प्राथमिकता में कानपुर और मद्रास की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को दी जाती है। वहीं 100 से 500 रैंक के मध्य दिल्ली,...