मेरठ, नवम्बर 19 -- एसडी इंटर कॉलेज के हॉकी फील्ड पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने जालंधर में ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। एसडी कॉलेज प्रबंधन ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कि जालंधर के लासार में 14 से 17 नवंबर तक आयु वर्ग 17 में ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता हुई थी। एसडी कॉलेज सदर से अर्पित शर्मा, राघव प्रजापति ने प्रयागराज टीम से प्रतिनिधित्व किया और टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग एवं प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने सम्मानित किया। तीसरा स्थान पाने पर टूर्नामेंट कमेटी द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी को कैश प्राइज 1500-1500 रुपए दिए दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...