हापुड़, जुलाई 4 -- ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को मॉनार्ड विश्वविद्यालय पिलखुवा में फर्जी डिग्री जारी कर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर एसडीएम सदर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की मान्यता समाप्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि मोनार्ड विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री जारी कर युवा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय का संचालन बंद किया जाए। नए सत्र-2025-26 में छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए मोनार्ड विश्वविद्यालय पर रोक लगाई जाए। उन्होंने मानार्ड के साथ-साथ सरस्वती मेडिकल कॉलेज में पैसों के अभाव में एक बच्ची को इलाज न मिल पाने के कारण उसकी मौत का...