हापुड़, नवम्बर 8 -- ऑल इण्ड़िया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हापुड़ को सौंपा। इस दौरान उन्होंने सौंपे ज्ञापन में समस्या के समाधान की मांग उठाई। सौंपे ज्ञापन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच लखनऊ नारायणपुर पकड़िया के पास ओवरलोड डंपर ने दंपत्ति बेटे सहित एक युवक को रौंदा। जबकि उन्नाव मोटावा बिहार मार्ग पर गढी के पास डपर ने तीन सगे भाइयो की बाइक को रौंदने से मौत हो गई थी। कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एनएच 24 पर गलत दिशा में आ रही एक प्राईवेट बस ने कार में जोरदार टक्कर लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। हापुड़ समेत अन्य जनपदों में महिला पुरुष वृद्ध पेंशन के लिए समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय...