हापुड़, अगस्त 1 -- ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी यूपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल लखनऊ को संबोधित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग उठाई गई। ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने नगर पालिका हापुड़ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया। प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यूपी के शुगर मिलों पर किसानो का करोड़ों रुपये बकाया भुगतान होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यूपी के सहकारी केंद्रों पर किसानों को यूरिया, डीएपी नहीं मिल रही है। उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग उठाई।

हिं...