लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का‌ वार्षिक अधिवेशन 28 दिसम्बर को आसिफुद्दौला बड़ा इमामबाड़ा में होगा। जिसमें पूरे देश भर से उलमा, जाकिरीन, शोअरा, तमाम मातमी अंजुमनों और कौमी तंजीमों के जिम्मेदारों के साथ बड़ी संख्या में मोमिनीन शिरकत कर रहे हैं। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में विशेष रूप से मुल्क के मौजूदा हालात, शिया मुस्लिम समुदाय की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुल्क भर से हजराते ओलमा, खोतबा, जाकिरीन, अंजुमनों और कौमी तंजीमों के जिम्मेदार अपना विडियो पैगाम जारी कर लोगों से बड़ी संख्या में इस इजलास ए आम में शिरकत करने और अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की अपील कर ...