छपरा, दिसम्बर 2 -- छपरा , हमारे संवाददाता। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय एवं जोनल कार्यकारिणी के संयुक्त आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर छपरा लॉबी परिसर के समक्ष 48 घंटे के अनशन पर मंगलवार को बैठ गए । यह आंदोलन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लोको रनिंग स्टाफ अपने कई लंबे समय से लंबित व न्यायोचित मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण धरना व उपवास कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि उपवास पूरी तरह से अनुशासित संवैधानिक और शांतिपूर्ण होगा। विशेष तौर पर उल्लेखनीय है कि 48 घंटे के उपवास पर रहने के बावजूद रनिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी अर्थात् मेल, एक्सप्रेस व मालगाड़ियों का संचालन सामान्य रूप से करते रहेंगे। आंदोलनकारियों ने यह भी निर्णय लिया है कि इस अवधि में वे न तो रनिंग रूम में भोजन ग्रहण क...