चक्रधरपुर, जून 8 -- चक्रधरपुर।आल इंडिया लोको रनिंग कर्मचारी संघ बंडामुंडा और राउरकेला का 19 वा त्रिवार्षिक साधारण सभा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। बंडामुंडा रेलवे के बंगभारती में आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक शामिल हुए। इस सभा में चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा राउरकेला झारसुगुड़ा इत्यादि लॉबियों में हो रहे रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा किया गया। रेल प्रशासन के द्वारा रनिंग कर्मचारियों से 18 से 20 घंटे तक काम लेने। उन्हें विश्राम नहीं दिए जाने, रनिंग कर्मचारियों को अधिकारियों के द्वारा बेवजह चार्जशीट दिए जाने इत्यादि समस्याओं पर चर्चा किया गया। विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि लोको पायलट रेलवे की रीढ़ की हड्डी है। ट्रेनों के परिचालन से ही रेलवे का विकास संभव हैं । ट्रेनों का परिचालन लोक...