गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 10वीं ऑल इंडिया लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 9 मार्च तक किया जाएगा। सभी मैच पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय स्थित क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे। इस बार प्रतियोगिता में दो अहम बदलाव किए गए हैं। पहला, 40 ओवरों की बजाय इस बार 20-20 ओवरों के मैच खेले जाएंगे। दूसरा, हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम में कम से कम छह खिलाड़ी रणजी स्तर के होंगे। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, सचिव डॉ त्रिलोक रंजन व संरक्षक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसमें देश की आठ प्रमुख टीमें प्रतिभाग करेंगी। टीमों को दो पुल में बांटकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई के अम्पायरों के पैनल...