गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नोएडा इंडोर स्टेडियम में ऑल इंडिया टीएशकेएफ रॉयल चैलेंज कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाड़ियों ने पदक जीतकर नाम रोशन किया। कोच सुमित शाक्य ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें ओरा स्पोर्ट्स क्लब के पांच खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। उन्होंने बताया कि अमन सारस्वत, रिद्धि शर्मा ने अंडर-9 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। दर्श वर्मा ने अंडर-10 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। तनु सारस्वत ने अंडर-13 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं दक्ष चौधरी ने अंडर-13 आयुवर्ग में रजत पदक हासिल किया। उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी। -वंदना

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...