जमशेदपुर, जून 2 -- जमशेदपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल का ध्रुव प्रकाश ने जेईई एडवांस 2025 में ऑल इंडिया रैंक 385 हासिल कर पूरे कोल्हान क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं जेईई एडवांस में उन्होंने 360 में से 242 अंक हासिल कर AIR 385 प्राप्त की।जेईई मेन्स के दोनों चरणों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा-पहले अटेम्प्ट में 99.97 परसेंटाइल और दूसरे में 99.93 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 489 प्राप्त हुआ था। डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर के छात्र ध्रुव को कक्षा 10वीं में उन्होंने 98.6% और 12वीं में 94.8% अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने इंजीनियर बनने का सपना देखा और एक निजी क्लासेस से कोचिंग शुरू की।ध्रुव का सपना है कि वे आईआईटी दिल्ली से मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग या आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर गणित के क्षेत्र में रिसर...