सहारनपुर, मई 26 -- नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसई की परीक्षा में देश में चौथा और सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं समेत स्कूल की इंटर और हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल और मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। शनिवार देर शाम तालीमाबाद रोड स्थित नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधक एवं विख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी ने किया।सीबीएसई बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में द्वारा देश में चौथी और जनपद में प्रथम रेंक प्रप्त करने वाली स्कूल की छात्रा वलिया उस्मानी को 21 हजार रुपये और देश में सातवी रेंक प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्रा खदीजा अंसार उस्मानी को 11 हजार रुपये का चेक, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया...