रुद्रपुर, अगस्त 25 -- काशीपुरl सिकंदराबाद में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित 72वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप में एनई रेलवे के पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे को 3-0 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया।जिसमें इज्जतनगर डिविजन के काशीपुर निवासी प्रणव शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर 39 वर्षों बाद टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम के इस प्रदर्शन पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियरिंग ऑफिसर सुबोध थपियाल एवं चीफ ऑफिस सुप्रीडेंट मुन्नालाल ने बधाई व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रणव शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...