शामली, मई 16 -- हरियाणा के पलवल में आयोजित ऑल इंडिया योगासन चैंपियनशिप का आयोजन 10 मई से 12 मई तक हुआ। जिसमें लगभग 10 राज्यों के 200 योग खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें शिक्षा विभाग से जनपद शामली के ऊन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पठानपुरा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होने हरियाणा में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। अमित कुमार द्वारा इससे पूर्व एनसीईआरटी लखनऊ 2019 में स्वर्ण तथा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। शामली पहुंचने पर अमित कुमार का स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...