किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। संवाददाता बिहार के खुदरा मोबाइल व्यापारियों ने मंगलवार को केलटैक्स चौक के पास अपने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक आयोजित की। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के बैनर तले बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार केडिया,जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महबूब आलम अंसारी , हितेश कुमार आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार केडिया ने कहा कि व्यापारियों को पर्याप्त मार्जिन मिलाना चाहिए। एक निजी मोबाइल कंपनी के द्वारा पर्याप्त मार्जिन नहीं देने का आरोप लगाया जिससे छोटे-मध्यम व्यापारियों का कारोबार तरह प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर संपर्क अभियान की शुरुआत की गई है। संपर्क अभियान की शुरुआत बिहार में किशनगंज से की गई है। एसोसिएशन के सचिव रोहित के...