गाज़ियाबाद, जून 4 -- गाजियाबाद। कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए (कोरवा यूपी)ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गाजियाबाद में अप्रत्याशित गृहकर वृद्धि का मुद्दा ऑल इंडिया मेयर्स एंड आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। सम्मेलन छह जून को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा, जहां विभिन्न शहरों के महापौर और आरडब्ल्यूए सदस्य हिस्सा लेंगे। संगठन के डॉ. आरके आर्या और कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि नगर निगम को जो ग्रांट मिलती है उसमें 20 फीसदी परफॉर्मेंस ग्रांट होती है और निगम इस ग्रांट को लंबे समय से क्लेम कर रहा है। हमारी मांग है कि जब तक गृहकर की अत्यधिक वृद्धि को कम नहीं किया जाता तब तक परफॉर्मेंस ग्रांट क्लेम न की जाए। संगठन के अध्यक्ष डॉ. पवन कौशिक ने कहा कि गृहकर वृद्धि से लोग आक्रोशित हैं। ऐसे में सम्मेलन में...