अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस कोई संगठन नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जिसके तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। यह विचार एएमयू कुलपति प्रो नईमा खातून ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि इस ऐतिहासिक संस्था ने मुझे बुलाया और इतने प्यार और सम्मान के साथ मेरा स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस की सेवाएं इतिहास का एक सुनहरा अध्याय हैं और कॉन्फ्रेंस ने हमेशा सर सैयद अहमद खान के मिशन को आगे बढ़ाने में एक केंद्रीय भूमिका निभाई है। मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर और एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने भी अपने भाषण में ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की अहमियत, मुस्लिम एजुकेशनल अवेयरनेस में इसकी भूमिका और भविष्य की ज़रूरतों पर विस्तार से बात की। उन...