बरेली, फरवरी 25 -- ऑल इंडिया ब्रीड चैम्पियन शिप डॉग शो में नगर के येंटा और फ्रीडा ने दो अवार्ड तथा तीन मैडल जीते। यह आंवला में पहली बार हुआ है, जब दो डॉग अवार्डस् जीतकर आए हों। बरेली आईबीआरआई में द कैनल क्लब ऑफ इंडिया के बैनर तले रोहिलखंड कैनाल क्लब ऑल इंडिया ऑल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो का रविवार को आयोजन किया था। इसमें तमाम डॉग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इंटरनेशनल जज रणजीत सिंह मुंजाल, योगेश तनेजा ने परीक्षण किया। इसमें आंवला के लव शर्मा, बेटी ऐश्वर्या भारद्वाज, भाई कुश शर्मा ने अपने केन कोरसो येंटा का शो किया। येंटा और फ्रिडा ने बेस्ट ऑफ़ ब्रीड केटेगरी में टॉप किया और दो अवार्ड्स व तीन मैडल जीतें। डॉग येंटा और फ्रिडा के मालिक लव शर्मा और कुश शर्मा ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय केन कोरसो ब्रीड के ब्रीडर सिंहस् केन के स्वामी हरिवंश...