बिजनौर, दिसम्बर 3 -- नगीना। याद-ए-ख़लील ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला मैच गढ़वाल रायफल व रुद्रपुर के बीच खेला गया। जिसमें गढ़वाल रायफल ने 4-0 रुद्रपुर को हराकर गढ़वाल रायफल ने मैच जीता व दूसरा मेच देहरादून व शाहजहांपुर के बीच मेच खेला गय जिसमें शाहजहापुर ने देहरादून को 3-0 से हरा कर शाहजहांपुर ने मेच जीत लिया। बुधवार के छठे दिन याद-ए-ख़लील ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला मैच गढ़वाल रायफल व रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें 4-0 से गढ़वाल रायफल ने रुद्रपुर को हराकर मैच जीत लिया तथा दूसरा मैच शाहजहांपुर व देहरादून के बीच मेच खेला गया जिसमें शाहजहांपुर ने 3-0 से देहरादून को पराजीत कर मेच जीत लिया। बुधवार के मैच में रेफरी गोहर निसार, सुभाष कपूर उर्फ़ पप्पी लाइनमैन निसार अहमद व शमशाद रहे। इस अवसर पर राकेश कर्णवाल, कुंवर अमरजीत, अब्दुल समद, मंजीत...