मुंगेर, नवम्बर 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब, जमालपुर की टीम ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रशिक्षक मिथुन कुमार की अगुवाई में करीब 25 फुटबॉलर्स को प्रत्येक दिन सुबह-शाम फुटबॉल के गुर, तकनीकी जानकारी के साथ अभ्यास कराया जा रहा है। इस बावत खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि जमालपुर की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आगामी 3 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इनका पहला मैच लीग सिस्टम के आधार पर 4 दिसंबर को मैच होना है। टीम में अमित कुमार, संजय कुमार, गणपति पासवान, मृत्युंजय कुमार सिंह, हरीश ओखंडियार, राम गोपाल शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार गुप्ता, अरुण कुमार अरुण, आनंद मूर्ति सहित अन्य शामिल है। तथा संयुक्...